विशाखापत्तनम, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 202/0 रन बना लिए है।
बारिश से बाधित मैच के अंतिम सत्र का खेल नहीं हो सका। रोहित नाबाद 115 रन और मयंक अग्रवाल नाबाद 84 रन पर खेल रहे है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत की नई सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सतर्कता से पहले सत्र में टीम के लिए 90 रन जोड़े। दिन के दूसरे सत्र में रोहित ने 154 गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में पहले और टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। इसके साथ ही उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 114 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वह अब शतक की और अग्रसर है। वहीं बारिश के खलल के कारण मैच का तीसरा सत्र नहीं खेला गया और अंपायर ने पहले दिन के मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
No comments found. Be a first comment here!