नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के दौरान मजदरों की स्थिति को लेकर लगातार सवाल पूछ रही कांग्रेस पर आज केंद्रीय मंत्रीप्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा दुःख यह है कि वह इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि वह अब सत्ता में नहीं है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसमें सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। दो महीने से सारे प्रवासी श्रमिकों को 10 किलो गेहूं या चावल और साथ में 1 किलो दाल मुफ्त मिल रही है। वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत सबको लाभ मिलेगा। वहीँ उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी गरीबों के लिए मांग कर रहे हैं सरकार ने उससे ज्यादा ही दिया है।
उन्होंने आगे प्रवासी मजदूरों के सवाल पर कहा, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 11 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। हमने रुपये देते हुए कहा था कि आपके यहां जो भी मजदूर हैं, उन्हें रोकिए, उन्हें शेल्टर दीजिए, उनको खाना तीन बार दीजिए, उनकी सबकुछ व्यवस्था कीजिए, इसके लिए उन्हें पैसे दिए हैं। लेकिन अगर वहां कहीं नहीं हो रहा तो एक मुद्दा है। आगे उन्होंने कहा, अब हमें कोविड-19 के साथ जीने की आदत डालनी चाहिए। हमें इसलिए हाथ लगातार धोते रहना, स्वच्छता का पालन करना, मास्क लगाना और उसके साथ-साथ बाहर जाते वक्त लोगों से दो गज की दूरी बनाकर ही सारे व्यवहार करना जरूरी है।
No comments found. Be a first comment here!