देहरादून, 07 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज केदारनाथ दीवाली मनाएंगे,मानाने के लिए सुबह ही देहरादून पहुंच गए। वहीं प्रधानमंत्री ने हर्षिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान सेना प्रमुख भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचने के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल में आईटीबीपी के जवानों के साथ भी दीवाली मानते हुए कहा कि ऐसी मुश्किल जगह पर जहां काफी उंचाई है और हर तरफ बर्फ हैं, वहां आपकी अपने कर्तव्य के प्रति लगन जबरदस्त है, आपके इस जज्बे से देश को ताकत मिलती है और देश के 125 करोड़ भारतीयों का भविष्य सुरक्षित होता है। इससे पहले पिछले वर्ष पीएम मोदी ने कश्मीर में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से तमाम देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी। गौकरतलब है कि महज डेढ़ साल के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा केदारनाथ दौरा है। इससे पहले पिछले साल मई और अक्टूबर माह में पीएम मोदी ने केदारनाथ गए थे और केदारनाथ मंदिर का दर्शन किया था।
No comments found. Be a first comment here!