बर्लिन, 4 दिसम्बर (वीएनआई)| जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि जर्मनी लौट रहे आईएस के आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों से खतरा हो सकता है।
समाचार एजेंसी डीपीए के हवाले से बताया कि संविधान की सुरक्षा के संघीय कार्यालय के प्रभारी हैंस जॉर्ज मैसेन का कहना है कि सीरिया और इराक में आईएस की लगातार हो रही हार से आतंकवादियों के परिवार जर्मनी लौट रहे हैं। मैसेन ने कहा, "इसमें बच्चे भी हैं, जिनका आईएस क्षेत्र में स्कूलों में 'ब्रेनवॉश' किया गया और उन्हें कट्टरपंथी बनाया या। हमारे लिए ये समस्या खड़ी कर सकते हैं क्योंकि ये बच्चे खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों की पत्नियों को भी इसी तरह कट्टरपंथी बनाया गया है।
हाल के वर्षो में सीरिया और इराक में आईएस की ओर से लड़ने के लिए जर्मनी छोड़ चुके 950 लोगों में से लगभग एक-तिहाई लौट आए हैं जबकि ऐसा माना जा रहा है कि कई की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!