नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 59वें संस्करण में आज सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले को लेकर देशवासियों की प्रतिक्रिया पर बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में इस बात की सराहना की कि फैसले के बाद कैसे देशवासियों ने देशहित को सबसे ऊपर रखते हुए शांति बनाए रखी और एकता का संदेश दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 'मन की बात में' एनसीसी दिवस, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे, फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर भी बात की।
प्रधानमंत्री ने एनसीसी कडेट्स से बात करने के दौरान उन्हें एनसीसी डे की बधाई दी और उनके सवालों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने फिल्मों और भारत में घूमने कहां जाए इससे जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने 7 दिसंबर को आने वाले आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे के बारे में बात करते हुए कहा कि इस दिन 'हम अपने वीर सैनिकों, उनके पराक्रम, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं साथ ही में अपना योगदान भी देते हैं। प्रधानमंत्री ने साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सीबीएसई द्वारा फिट इंडिया वीक की पहल को भी सराहा।
No comments found. Be a first comment here!