नई दिल्ली, 27 मई (वीएनआई)| भारत दौरे पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ से प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुलाकात की। दोनों के बीच प्रतिनिधमंडलीय स्तर की वार्ता होगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया, गहरी मित्रता व पारस्परिक सम्मान से निर्देशित पुराने संबंध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रविंद कुमार जगनाथ से मुलाकात की।
इससे पहले जगनाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गणमान्य अतिथि से मुलाकात की। भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जगनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और सुरक्षा सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। जगनाथ ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से भी वार्ता की।
मॉरीशस को भारत समुद्री संसाधनों से संबंधित अर्थव्यवस्था के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साझीदार के तौर पर देखता है। मोदी ने 2015 में इस हिंदमहासागरीय द्वीप देश की ऐतिहासिक यात्रा की थी। जनवरी में पद ग्रहण करने के बाद से जगनाथ की यह पहली विदेश यात्रा है।