नई दिल्ली,13 जनवरी (वीएनआई) उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के काम काज के तरीको को ले कर कल उन पर आरोप लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के चार जजों में से एक जस्टिस रंजन गोगोई ने आज कहा कि न्यायालय मे कोई संकट नहीं है. गौरतलब है कि गोगाई समेत सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने ्कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा था कि हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी.
वहीं एक दिन बाद ही आज कोलकाता में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने इस मामले की बाबत पूछे जाने परकहा कि ‘‘कोई संकट नहीं है.’’ न्यायमूर्ति गोगोई एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे. कार्यक्रम के इतर उनसे पूछा गया कि संकट सुलझाने के लिए आगे का क्या रास्ता है, एक संवाद समिति के ्संवाददाता के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा, ‘‘कोई संकट नहीं है.’’