नई दिल्ली, 15 मार्च, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज ऐलान किया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनकी और जन सेना पार्टी एक साथ चुनाव लड़ेगी। वहीं सीट बटवारे को लेकर भी अंतिम रूप दे दिजा गया है।
बीएसपी के साथ गठबंधन के बाद जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में, मायवती को देखना चाहेंगे, यह हमारी प्रबल इच्छा है। इससे पहले पवन कल्याण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पार्टी ने 32 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। जबकि लोकसभा निर्वाचन के 9 क्षेत्रों में कैंडिडेट लिस्ट फाइनल है। जिसकी घोषणा मंगलवार या बुधवार को हो सकती है। गौरतलब है कि मायावती के इस ऐलान से पहले आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने चार लोकसभा सीटों और 32 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!