नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एकदिवसीय असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के पहले पड़ाव असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में 'असोम माला' प्रोग्राम को लॉन्च किया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले असम में कई योजनाओं की सौगात दी। वहीं असोम माला प्रोजेक्ट के तहत राज्य की सड़कों को बेहतर किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भारत को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, वे इतने नीचे गिर गए हैं कि वे भारतीय चाय तक नहीं बख्श रहे हैं। मोदी ने कहा कि षड्यंत्रकारी दुनिया भर में भारतीय चाय की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहें।
असोम माला प्रोजेक्ट के तहत राज्य की सड़कों के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। जिससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। वहीं असम में जहां दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। जिनकी लागत 1100 करोड़ होगी। विश्वनाथ और चराइदेव में 500 बेड की क्षमता वाले दो अस्पतालों की नींव रखेंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री का 16 दिनों में असम और बंगाल में दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी असम और बंगाल में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आए थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी असम के बाद पीएम मोदी बंगाल जाएंगे, जहां हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे। वहीं एक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा रानीचक, हल्दिया में एनएच 41 पर चार लेन के फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे।