डबलिन, 29 जून, (वीएनआई/विश्वास)। आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में आज खेले गए दूसरे टी-20 मैच में केएल राहुल, रैना और पंड्या की बल्लेबाज़ी के बाद शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने 143 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।
214 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आयरलैंड की टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे, महज 32 रन पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी। आयरलैंड की तरफ से पोर्टरफील्ड (14), विल्सन (15) और थॉमसन (13) ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय गेंदबाज़ी के सामने लाचार दिख रही आयरलैंड की बल्लेबाज़ी मात्र 12.3 ओवर में ही 70 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि उमेश यादव ने दो विकेट, सिद्धार्थ कौल और पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, भारत की तरफ से आज के मैच शिखर धवन के स्थान पर खेल रहे केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 70 रन बनाये, उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंद में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके साथ ही सुरेश रैना ने भी पिछले मैच की नाकामी को भुलाते हुए 45 गेंद में 69 रन की पारी खेली। अंत में पंड्या ने 9 गेंद में 32 रन की पारी खेल भारत का स्कोर निर्धारित ओवर में 213/4 रन पहुंचा दिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ी करने आये कप्तान कोहली एक बार फिर नाकाम रहे, उन्होंने मात्र 9 रन बनाये। पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने तीन विकेट लिए और चेस ने एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!