नई दिल्ली,11 मई (वीएनआई) देश और दुनिया भर में जहा कोरोना महामारी के इस चुनौती भरें काल में महामारी का ईलाज खोजने के साथ साथ लॉक डाउन की वजह से घरों के अंदर रह कर दुआयें, प्रा्र्थनायें की जा रही हैं, वहीं तपस्वी दार्शनिक संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से कोरोना महामारी से विश्व शान्ति हेतु 72 घंटे के णमोकार महामंत्र के अखंड जाप का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसने 23 देश के 22 हज़ार श्रावको ने संकल्प लेकर जाप किया.पहली बार हुए इस तरह के जाप के आयोजन में इन देशों के बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने भारी उत्साह और भक्तिभाव से हिस्सेदारी की.
इस कार्यक्रम के आयोजक विद्यासागर डॉट गुरु के संचालक सौरभ जैन ने बताया की तीन दिनों को आधा आधा घंटे के 144 स्लॉट में विभाजित कर जाप कराया गया.देश विदेश के समय अनुसार जाप के लिये टाईम स्लॉट तय किये गये. विदेशों में रहे जैन श्रावको ने उन समय के स्लॉट लिए जब भारत में रात थी. इस प्रकार 72 घंटे का अखंड जाप सरलता पूर्वक संपन्न हुआ.वेबसाइट पर संकल्प एवं जाप सम्पूर्ण होने के लाइव डैशबोर्ड बनाये गए, जिस पर तुरंत नाम , संकल्प संख्या इत्यादि की जानकारी सभी को मिलती रही.
देश भर में भी जैन श्रावक अन्य धर्मों के भक्तों की तरह मंदिरों के बंद होने की वजह से घरों के अंदर रह कर इसी तरह से सामूहि्क रूप से णमोंकार मंत्र और भक्तामर स्तोत्र जैसे धार्मिक अनुष्ठान सामूहि्क रूप से कर रहे हैं.इसी श्रंखला में गत रविवार को बीकानेर स्थित दिगंबर जैन मंदिर नसियॉ जी के जैन श्रद्धालुओं ने एक नियत समय में अपने अपने घरों में बैठ कर णंमोंकार मंत्र का पाठ किया, जिस में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस सामूहिक पाठ मे सपरिवार हिस्सा लेने वाली श्रीमति साधना अग्रवाल के अनुसार लॉक डाउन की वजह से मंदिर के दर्शन ्नहीं हो पाते हैं, निश्चित तौर पर इस तरह के सामूहिक भक्ति पाठ से ऐसे कठिन समय में एकजुटता बढती हैं, बल मिलता हैं.
तपस्वी संत आचार्य विद्या सागर संत इस समय इंदौर प्रवास में हैं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से लॉक डाउन के सरकारी निर्देशों का पालन कर घरों मे ही रहने और घरों में ही रह कर पूजा पाठ करने का संदेश दिया हैं. आचार्यश्री ने विशेष तौर से श्रद्धालुओं को डॉक्टरो, स्वास्थय कर्मियों, पुलिस, सफाई कर्मचारी जैसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने और उन्हें काम करने के लिये अनुकूल माहौल दिये जाने का संदेश दिया हैं.आचार्यश्री और संतों के आह्वान के चलतें इस माह महावीर जयंती के अवसर पर देश भर में जैन श्रद्धालुओं ने घरों में रह कर पूजा पाठ की और जरूरत मंदों की मदद की, लंगर आयोजित कियें.
दयोदय न्यास के उपाध्यक्ष अर्पित पाटोदी के अनुसार आचार्य श्री इस समय अपना पूरा ध्यान एकांतवास में साधना और भक्ति में लगा रहे हैं.एक श्रावक के अनुसार आचार्य श्री जैसे तपस्वी संतों के जन कल्याण की भावना से दमकता आभामंडल दूर से ही हमे्शा भक्तों को शक्ति, संबल देता हैं, साधु संतों की भावनाओं के सम्मान में देश भर में श्रावक घरों में रह कर पूजा पाठ तथा पारस जैन चैनल जैसे धार्मिक जैन ्चैनलों के माध्यम से मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं.इसे श्रखंला में हाल ही में अतिशय जैन तीर्थ क्षेत्र श्री महावीर जी के प्रचीन मंदिर से अभिषेक एवं शान्तिधारा का लाईव प्रसारण शुरू किया गया हैं, जिस का भक्तों ने ह्र्दय से अभिनंदन किया हैं.वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!