नई दिल्ली,19 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 273810 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,73,810 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,61,919 हो गई है। वहीं 24 घंटे के अंदर 1,619 लोगों की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 1,78,769 पहुंच गया है। भारत में अभी 19,29,329 सक्रीय मामले और 1,29,53,821 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके आलावा देश में अब तक 12,26,22,590 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।