तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवाती तूफान 'ओखी' से प्रभावित केरल के तटवर्तीय गांवों का दौरा करने यहां पहुंच गए। इसके बाद वह तमिलनाडु में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया।
मोदी ने लक्षद्वीप से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी, जहां तूफान से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में उनकी अगुवाई की। केरल के तटवर्ती गांवों के दौरे के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि 30 नवंबर को केरल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान से सैकड़ों मछुआरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था और कई मछुआरें अभी भी लापता हैं।
मोदी के शाम पांच बजे तिरुवनंतपुरम लौटने की संभावना है। वह यहां पूंथुरा गांव में आधे घंटे का समय बिताएंगे, जहां वह प्रभावित समुदायों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होने से पहले विजयन से भी बातचीत करेंगे। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिले में ओखी तूफान से 70 से ज्यादा मछुआरों की मौत हो गई है और 250 से ज्यादा मछुआरे अभी भी लापता हैं।
No comments found. Be a first comment here!