नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में 112 में 47 पुरस्कृत लोग को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। जबकि बचे हुए लोगों को 16 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार पाने वालों में कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, आनंदन शिवमणि, पहलवान बजरंग पुनिया, गायक और संगीत निर्देशक शंकर महादेवन, अभिनेता प्रभु देवा, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल, भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वहीं अभिनेता मोहनलाल और राजनेता सुखदेव सिंह ढींडसा और हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया था। जबकि वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नायर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। गौरतलब है इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!