फिलीपींस के होटल हमले में अब तक 36 लोगो की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया,पुलिस ने आतंकी हमले से किया इंकार कहा,लूटपाट का मामला

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jun 2017 | विदेश
altimg
मनीला, 2 जून (वीएनआई)| फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कसीनो में आज हुए हमले के बाद यहां से 3६शव बरामद किए गए हैं।इस हमले ने अकेला हमलावर भी मारा गया . हालांकि आई एस द्वारा इस हमले की जिम्मेवारी लेने के बाद भे पुलिस इसे आतंकी घटना नही बता रही है. उनका कहना है कि यह लूटपाट की घटना है मृतकों की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं लग रहा है कि इन लोगों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है, जबि हमलावर ने वहा आग लगा दे थे। यह घटना उस समय हुई जब हमलावर रिसॉर्ट वल्र्ड मनीला कसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और मेजों में भी आग लगा दी। फिलीपींस नेशनल पुलिस प्रमुख रोनाल्ड डेला रोस ने बताया कि इसके बाद हमलावर स्टोर रूम में गया और वहां से गेमिंग चिप चोरी कर ली। उसने अपने बैग में 1.13 करोड़ पेसो (20 लाख डॉलर) की चिप डाल दी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। सीएनएन के मुताबिक, पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि हमलावर ने खुद को गोली मार दी है लेकिन बाद में पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। नेशनल कैपिटल रीजन पुलिस प्रमुख ऑस्कर अल्बेल्डे ने बताया, "हमलावर ने होटल की पांचवी मंजिल के एक कमरे में खुद को उड़ा दिया।हमलवार को एक कमरे में मृत पाया गया, वह पूरी तरह जल चुका था कि उसे पहचान पाना मुश्किल था। उसके पास से मशीन गन और एक बंदूक बरामद हुई। उन्होने डेला रोज ने रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला मानने से इनकार करते हुए कहा कि जिस नकाबपोश हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, वह कसीने सो ग्रीन चिप चुराने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, "यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी, जहां तक हमारा मानना है कि इस गोलीबारी में आईएस से जुड़े आतंकवादियों का हाथ नहीं है।" सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में लोगों को यहां-वहां भागते देखा जा सकता है। इमारत की ऊपरी मंजिलों से गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। इमारत से धुआं निकलते देखा जा सकता है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india