रायपुर, 16 जून (वीएनआई)। जम्मू एवं कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की हत्या की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निन्दा की।
डॉ. रमन सिंह ने बुखारी के परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने शोक संदेश में कहा, "रमजान के पवित्र महीने में और ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार से पहले आतंकियों ने इस प्रकार की हिंसक और घिनौनी वारदात से अपने नापाक चेहरे को एक बार फिर उजागर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार की हत्या करके आतंकियों ने लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया है। सभी प्रबुद्धजनों को एक स्वर से इस हत्याकांड की कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!