हैदराबाद, 17 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को उनके 63वें जन्मदिन पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख को फोन कर उनके 63वें जन्मदिन पर बधाई दी। वहीं राव ने शुभकामनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भगवान उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन दें।"
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिंहन ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नरसिम्हन ने राव को फोन कर बधाई दी।