नई दिल्ली 24 मार्च (सुनीलकुमार/वीएनआई)बॉलीवुड भी होली के रंग से सराबोर है.किसी जमाने मे जहा राजकपूर की आर के स्टुडियो की होली पार्टी की धूम रहती थी वही आज अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी और जावेद अख्तर जैसी हस्तियो की होली पार्टी की धूम सुर्खियो मे रहती है. अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को होली की मुबारक देते हुए फेसबुक पर अपने परिवार की तस्वीर शेयर की है। जिसमें बिग बी उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और बहु ऐशवर्या राय और बेटा अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं।पिछले साल की तरह इस साल भी बिग बी के घर में धमाकेदार होली पार्टी होगी और इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी लेकिन फिल्म सिलसिला के गीत 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली,से घर घर की होली शोख और मस्त कर् देने वाले अमिताभ रेखा की जोडी की रेखा होली पार्टी मे नही नजर नही आती है
ऐश्वर्या राय बच्चन पहले होली बहुत कम खेलती थीं लेकिन शादी के बाद वे भी बच्चन परिवार की होली मे बढ चढ कर हिस्सा लेती है। वजह यह है कि उनके पतिदेव अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन होली के दीवाने हैं। उनकी बेटी आराध्या को भी होली बहुत रास आती है। ऐश्वर्या का कहना है कि आराध्या की पिचकारी से बचना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है। जब तक वह सबको रंग नहीं देतीं, तब तक उन्हें चैन नहीं आता।
पिछले साल की तरह इस साल भी बिग बी के घर में धमाकेदार होली पार्टी होगी और इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इलाहाबाद मे बचपन गुजारने वाले बिग बी ने रील लाइफ में भी खूब होली खेली है। वह खुद कहते हैं कि पर्दे पर वह होली की मस्ती को इसी वजह से इतनी शिद्दत से जी पाते है. बॉलीवुड बादशाह शाह रूख खान भी अमिताभ बच्चन की होली पर्टी के दीवाने है. इस बार होली खेले जाने पर उहोने कहा "अगर अमित् जी अगर होली पार्टी देते है तो मुझे वहा जाने का इंतजार रहेगा , नये फिल्मी सितारो सिद्धार्थ और आलिया भट्ट ने भी कल होली की खूब धूम मचाई जबकि हाल ही मे विवाह बंधन मेबंधी प्रीती जिंता ने भी अपने अमरीकीपति के साथ होली के रंगो मे रंगी फोटो अपने फेन्स के लिये जारी की.वी एन आई