नई दिल्ली, 15 अगस्त (वीएनआई) आज पूरे देश में मनाये जा रहे आज़ादी के पवन पर्व 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!
प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लगातार 10वीं बार लाल किले से तिरंगे को फहराया और देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदाओं ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने इन संकटों को झेला। केंद्र और राज्य मिलकर आप लोगों की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह विशेषरूप से मणिपुर में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है, पिछले कुछ दिनों से जो शांति मणिपुर ने बना रखी है वह सुखद है, शांति से ही समाधान निकलेगा। उन्होंनेकहा कि जब हम इतिहास पर नजर डालते हैं तो कुछ पल ऐसे होते हैं जो अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं, जिसका प्रभाव सदियों तक रहता है। शुरुआत में यह बहुत छोटी लगती है, लेकिन वह अनेक समस्याओं की जड़ बन जाती है।
No comments found. Be a first comment here!