नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय सेना के इन्फैंट्री डे के मौके पर पीएम मोदी ने आज सेना के जवानों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'इन्फैंट्री डे के मौके पर बहादुर इन्फैंट्री जवानों को बधाई। हमारी इन्फैंट्री ने हमेशा वीरता और जीवट का प्रदर्शन किया है। हर भारतीय इन्फैंट्री की अमूल्य सेवाओं के लिए कृतज्ञ है। गौरतलब है कि इन्फैंट्री डे यानी पैदल सेना दिवस हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों के हमले को रोकने के लिए भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई इसी दिन शुरू की थी।
No comments found. Be a first comment here!