नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश सीमा सुरक्षा गार्ड द्वारा एक भारतीय जवान की हत्या करने के मामले में पड़ोसी देश की सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
गौरतलब है बीते गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी सेना की ओर से फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। इस घटना के बाद बांग्लादेश की सेना ने अपनी गलती भी स्वीकार की थी। बीजीबी ने अपने बयान में कहा था कि, भारतीय मछुआरे का पता लगाने की कोशिश में बीएसएफ के कुछ जवान बांग्लादेश की सीमा में घुस आए थे। बीजीबी के जवान ने देखा कि बीएसएफ के चार जवान वर्दी में है जबकि बाकि ने हाफ पैंट पहनी हुई थे, भारतीय जवानों के पास हथियार थे। बीजीबी ने बताया कि, उन्होंने बीएसएफ से कहा था कि वह अगर मछआरों को वापस ले जाना चाहते हैं तो उन्हें फ्लैग मीटिंग में औपचारिक रूप से वापस कर दिया जाएगा। बीजीबी ने आगे कहा उनके ऐसा करने पर भी बीएसएफ जवान नहीं रुके और जब हमने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में बीजीबी ने भी गोली चलाई।
No comments found. Be a first comment here!