नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में सभी विभाग और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। जिसके बाद देश में आने वाले डेढ़ साल में रोजगार की बहार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लोगों की भर्ती की जाए। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है प्रधानमंत्री के इस निर्देश के बाद जल्द ही बड़ी संख्या में अलग-अलग विभागों में भर्ती की जाएगी। गौरतलब है 1 मार्च 2020 को केंद्र सरकार के विभागों में 87 लाख पद रिक्त हैं। वहीं राज्यसभा में दिए गए जवाब के अनुसार 87 लाख पद खाली पड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!