ब्रसेल्स 22 मार्च (शोभनाजैन/वीएनआई) बेल्जियम मे अनेक भीषण धमाको की खबर है. राजधानी ब्रसेल्स के जावेंटेम एयरपोर्ट के अंदर आज सुबह दो भीषण विस्फोटो में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुए.ताजी जानकारी के अनुसार ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन के पास भी तीन धमकों की आवाजें सुनी गयी हैं.ऐसी भी खबर है एक विस्फोट ब्र्सेल्स मे योरोपीय यूनियन की इमारत के पास भी हुआ धमाकों में अभी तक 25 लोगो के मारे जाने तथा 35 के घायल होने की खबर है, इनमे किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नही है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार ये धमाके एयरपोर्ट के अंदर अमेरिकन एयरलाइंस के काउंटर के ठीक बगल में व दूसरा थोड़ी दूर पर हुआ है. स्थानीय मीडिया समूह स्पूतनिक न्यूज के अनुसार, इस हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद हवाई अड़े पर भारी अफरा तफरी मच गई. ताजी जानकारी के अनुसार ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन के पास तीन धमकों की आवाजें सुनी गयी हैं.ऐसी भी खबर है एक विस्फोट ब्र्सेल्स मे योरोपीय यूनियन की इमारत के पास भी हुआ वहीं एयरपोर्ट के अंदर गोलिया चलाये जाने की भी खबरें हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि इन धमाकों में कोई भी भारतीय नागरिक हताहत नहीं हुआ है. स्थानीय समय के अनुसार विस्फोट सुबह सात बजे के आसपास हुआ. ऐसी भी खबर है एक विस्फोट ्ब्र्सेल्स योरोपीय यूनियन की इमारत के पस्स हुआ. हवाई अड्डे पर विस्फोट के बाद हवाई अड़े को बंद कर दिया गया.
ऐसा भी अंदेशा है कि ये विस्फोट आतं की हमले हो सकते है. तीन दिनों पूर्व ही पेरिस हमले का मुख्य आरोपी सालाह अब्देस्लाम यहां से गिरफ्तार किया गया था. संदेह जताया जा रहा है कि उसी के प्रतिक्रिया स्वरूप ये हमले किये गये हैं. सलाम ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि ब्रसेल्स में बड़ी मात्रा में हथियार व बारूद हैं और उसके समर्थक भी हैं. पेरिस हमले को लेकर ब्रसेल्स में कई छापेमारी की गयी थी.
जानकारी के अनुसार पहला धमाका अमेरिकन एयरलाइंस के काउंटर के करीब डिपार्चर हॉल में हुआ. उसके कुछ देर के बाद थोड़ी दूर पर दूसरा धमाका हुआ. ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट खाली करा लिया गया है. पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है.ताजी जानकारी के अनुसार ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन के पास तीन धमकों की आवाजें सुनी गयी हैं.ऐसी भी खबर है एक विस्फोट ब्र्सेल्स मे योरोपीय यूनियन की इमारत के पास भी हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना ताकतवर था कि इमारते हिल गयीं और धुल और धुएं के गुब्बारे उड़ने लगे. धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.वी एन आई