नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) सीबीएसई द्वारा आज घोषित किये गए 10वीं के परीक्षा परिणाम के बाद के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई। गौरतलब है 10वीं के आज घोषित परीक्षा परिणाम में 13 बच्चों को 500 में 499 अंक आए हैं। रैंक 2 पर 498 अंकों के साथ 25 बच्चे हैं और तीसरे स्थान 58 बच्चे हैं। रैंक 1 के 13 बच्चों में से 6 छात्राएं हैं और 7 छात्र हैं। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में इस बार 91.1% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं छात्र रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!