नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि वे अपना वोट समाजवादी पार्टी को देने वाले हैं और इसके लिए वे खुद सैफई जाएंगे।
शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के लिए अपना वोट समाजवादी पार्टी को देंगे। उन्होंने जनता से कहा कि वे अपना वोट डालने के लिए सैफई जाएंगे। शिवपाल ने कहा कि मैं भाई मुलायम सिंह यादव का समर्थन करता हूं तो साइकिल पर वोट डालने लिए सैफई जरूर पहुंचूंगा। उन्होंने कहा की फिरोजाबाद की जनता ने मुझे बुलाया है और मैं उनके बुलावे पर ही चुनाव लड़ने आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब चुनाव में किसी तरह का परिवारवाद या भाई भतीजावाद नहीं चलेगा। अब सिर्फ जनता के मुद्दे पर बात होगी।
No comments found. Be a first comment here!