नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानंत्री मोदी ने आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस की पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में आई तेजी पर अपनी बात रखी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हम 2014 में सत्ता में आए तो पता चला कि कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को एक ऐसी लैंड माइन्स पर बिठाकर गई है कि अगर उसी समय देश और दुनिया के सामने इसकी सच्चाई रख दी जाती तो ऐसा विस्फोट होता कि अर्थव्यवस्था का शायद संभालना मुश्किल हो जाता। प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियन गेम्स में भारत ने अपनी बेस्ट एवर परफॉर्मेंस दिखाई है तो दूसरी ओर कल देश को अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से भी एक मेडल मिला है। जो आंकड़े आए हैं जो देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था के प्रमाण हैं। 8.2 फीसदी की दर से हो रहा विकास भारत की अर्थव्यवस्थी की बढ़ती हुई ताकत को दिखा रहा है। ये आंकड़े न सिर्फ अच्छे हैं बल्कि सभी जो एक्सपर्ट हैं जो अनुमान लगाते हैं उनसे भी अधिक है। जब देश सही दिशा में चलता है और नीयत साफ होती है तो ऐसी ही साफ परिणाम देखने को मिलते हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश भर के 650 जिलों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाएं प्रारंभ हो रही है। हमारी चिट्ठियां लेने वाला डाकिया अब चलता फिरता बैंक बन गया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने बैंक को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बैंक की प्रक्रिया को ग्रामीण परिवेश के हिसाब से तैयार किया है। इस बैंक में कुछ ही मिनट में खाता खुल जाएगा। मेरा भी खाता खुल गया है।
No comments found. Be a first comment here!