नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) आसियान-इंडिया समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते बुधवार को सिंगापुर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री यहां आसियान-भारत अनौपचारिक ब्रेकफास्ट समिट में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई अन्य नेता भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। इससे पहले बीते बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की थी।
विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुलाकात के बारे में कहा गया था कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने पेंस से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका के लिए यह काफी अच्छा मौका है कि वह भारत में रक्षा उपकरण और उद्योग स्थापित करे और यहीं पर इसे तैयार करे। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उप-राष्ट्रपति पेंस ने अमेरिका और भारत के बीच काउंटर-टेररिज्म को लेकर जारी आपसी सहयोग की भी सराहना की।'
No comments found. Be a first comment here!