तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने के तुरंत बाद बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए बीते शुक्रवार देर रात केरल पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी का तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्यपाल पी सदाशिवम और केंद्रीय मंत्री केजे अल्फांस ने वेलकम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, 'केरल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां के लिए रवाना हो रहा हूं।' वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि केरल के लोगों के दुखदर्द पर पिछले कुछ दिनों से उनका ध्यान है। वह राहत एवं बचाव अभियानों की स्थिति की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
गौरतलब है केरल पिछले करीब दो सप्ताह से भयंकर बाढ़ की चपेट में है। केरल सरकार के मुताबिक, अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ को लगाया गया है। करीब 2 लाख 23 हजार लोगों को 1500 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!