रोम/ग्लासको, 03 नवंबर, (वीएनआई) अपनी पांच दिवसीय रोम और ग्लासको यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश लौट आए। अपने दौरे पर उन्होंने अपने 'मंत्र' से दुनिया को नई मुश्किलों से लड़ने और आगे बढ़ने की सलाह दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इटली और ब्रिटेन यात्रा के दौरान जी-20 सम्मेलन और सीओपी-26 सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा कई राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान दुनिया से अपील करते हुए कहा, कि अगर हमें पृथ्वी को बचानी है, तो हमें किसी भी हाल में सूरज के साथ ही चलना होगा। वहीं उन्होंने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए सीओपी-26 सम्मेलन के दौरान दुनिया के सामने पांच सूत्रीय एजेंडा रखा है और भारत के लिए अगले 50 सालों का लक्ष्य भी रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे ग्रह के भविष्य के बारे में दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान। भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पूरा कर लिया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है।