नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते हुए देश की सेनाओं से जुड़े चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस के बारे में ऐलान किया, वहीं कारगिल की जंग के बाद से मांग की जा रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में लाल किले से पहला संबोधन देते हुए कई अहम बातें कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने सीडीएस का जिक्र करते हुए कहा है, 'हमारी सेनाएं भारत का गौरव हैं। सेनाओं में आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए मैं लाल किले से बड़े फैसले की घोषणा करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, भारत के पास एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ-सीडीएस होगा।
गौरतलब है कि कारगिल की जंग के बाद बनाई गई सुब्रहमण्यम कमेटी में सीडीएस की मांग की गई थी। सरकार ने पिछले वर्ष भी इस तरफ इशारा किया था। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि पीएम मोदी का लाल किले से इस ऐलान के बारे में बताने का मतलब है कि सरकार अब तैयार है और जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। वहीं सीडीएस के तहत एक फोर स्टार जनरल, इसे लीड करेगा। इसमें सेनाओं को एक साथ मिलकर ऑपरेशन की तैयारी और उनके आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!