वाशंगटन,2 मार्च (अनुपमा जैन/वीएनआई)अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जारी दौड़ में डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप तेजी से अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने की और बढ रहे है. दोनो ने कई राज्यों में जीत के साथ अपनी बढ़त बना ली है.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 'मंगल के महा दंगल' यानि सुपर ट्यूज़डे को 11 राज्यों में वोटिंग हुई. इसके नतीजे और रुझानो मे
हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने अलबामा, जॉर्जिया, टेनेसी और वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है. हिलेरी क्लिंटन अराकांसस में जबकि ट्रंप मेसाचुसेट्स में आगे चल रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप टेक्सस और ओक्लाहोमा में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी सिनेटर टेड क्रूज़ से हार गए हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने अपनी घरेलू सीट वरमोंट जीत ली है.
गौरतलब है कि अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 8 नवंबर को होने वाले हैं.
चुनावी रुझान में रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप और ओहायो के गवर्नर कसिच वरमोंट में आगे चल रहे हैं, जबकि वर्जिनिया में मार्को रुबियो और डोनाल्ड ट्रंप की सीधी टक्कर है.
दूसरे राज्यों के नतीजे अगले कुछ ही घंटों में आने की उम्मीद है. वी एन आई