ब्यूनस आयर्स, 30 नवम्बर, (वीएनआई) जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस से मुलाकात की। दोनों नेताओ ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका पर चर्चा की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत की एकजुट करने वाली भूमिका और पोलैंड के कैटोविस में कोप 24 की आगामी बैठक के विशेष संदर्भ में चर्चा की।' वहीं पीएमओ सूत्रों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पिछले 2 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है।
No comments found. Be a first comment here!