नई दिल्ली,1 फरवरी (सुनीलकुमार/वीएनआई) राजधानी के मशहूर पांच सितारा ताज मान सिंह होटल की नीलामी को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद एन डी एम सी ने नीलामी के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। पिछले पांच वर्ष से यह मामला लटका हुआ था और नौ बार इसकी नीलामी को लेकर स्थगन का आदेश लिया जा चुका है अन्तत अब पालिका ने इसकी नीलामी को मंजूरी दे दी है. वर्ष 1978 मे बना ग्यारह मंजिला यह होटल राजधानी के मशहूर पांच सि्तारा होटलो मे माना जाता है.
पालिका परिषद के सूत्रो के मुताबिक यह होटल रतन टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड आई ए्च सी एल को 33 साल के लीज पर दिया गया था। इसकी मियाद 10 अक्टुबर 2011 में खत्म हो गई। ग्यारह मंजिला यह भ्व्य इमारत पालिका और आई ए्च सी एल के बीच हुए करार के बाद बनी जिसके अनुसार होटल की जमीन का मालिकाना हक और निर्माण की जिम्मेवारी एन डी एम सी की थी जबकि इसे चलाने की जि्मीवारी टाटा समूह कंपनी की थी.
लीज की अवधि खतम होने के बाद इसे विस्तार मिलता रहा, लेकिन अब एनडीएमसी ने इसकी नीलामी का फैसला लिया है। ्सूत्रो के मुताबिक नीलामी में भारतीय कंपनियों को तरजीह दी जाएगी। जबकि, इसमें सिर्फ वे ही कंपनियां हिस्सा ले पाएंगी जिनका टर्न ओवर 200 करोड़ से ज्यादा का होगा।वी एन आई