नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की तीसरी 'मन की बात' कार्यक्रम में एक नया अभियान 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत करने का ऐलान किया है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त से किए जाने की उन्होंने घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में कहा है कि वे चाहते हैं कि देश के लोग फिट रहें और सेहतमंद रहने के प्रति सजग बनें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लोग जानते हैं कि 29 अगस्त को 'राष्ट्र खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ऐलान किया कि इस साल इस मौके पर वे देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी ने बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं सबको इस नए फिटनेस अभियान से जुड़ने की अपील की है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के प्रारूप के बारे में पूरा खुलासा नहीं किया है और उन्होंने सिर्फ इतना जानकारी दी है कि वे खुद 29 तारीख को इस अभियान के बारे में विस्तार से बात करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में 'फिट इंडिया मूवमेंट' लॉन्च करने वाले हैं। खुद को फिट रखना है.... देश को फिट बनाना है। हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा इंटरेस्टिंग अभियान होगा और ये आपका अपना होगा। लेकिन, उसकी बारीकियां आज मैं बताने नहीं जा रहा हूं। 29 अगस्त का इंतजार कीजिये। मैं खुद उस दिन विस्तार से विषय में बताने वाला हूं और आपको जोड़े बिना रहने वाला नहीं हूं। क्योंकि, आपको मैं फिट देखना चाहता हूं। आपको फिटनेस के लिए जागरूक बनाना चाहता हूं और फिट इंडिया के लिए, देश के लिए हम मिल करके कुछ लक्ष्य भी निर्धारित करें।
No comments found. Be a first comment here!