नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) तेल की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा राहत देने के एक दिन बाद फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
कीमते बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि मुंबई में डीजल की कीमतों में 70 पैसे की कमी आई है और ये 76.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 84.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 77.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 83.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है तेल के दाम कम होने के बाद पहली बार कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं तेल के दाम बढ़ने के कारण मोदी सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!