नई दिल्ली, 24 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने आज भारत और नेपाल के बीच दो नई बिजली संचरण लाइनों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
भारतीयविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, हम दोनों साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। दोनों नेताओं ने कटिया-कुशाहा और रक्सौल-परवानीपुर संचरण लाइनों का उद्घाटन किया।
मोदी और देउबा दोनों ने मिलकर रिमोट से इन दोनों लाइनों का शुभारंभ किया। इनमें से प्रत्येक की क्षमता 132 किलोवाट है। ये दोनों लाइनें 100 मेगावाट से 350 मेगावाट तक और बिजली उत्पन्न करेंगी, जिसकी भारत पहले ही नेपाल को आपूर्ति करता है।
No comments found. Be a first comment here!