नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दाम में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 20 पैसे बढ़ गई है। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 79.51 रु. प्रति लीटर और डीजल 71.55 रु. प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 86.91 रु प्रति लीटर और डीजल 75.96 रु प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है पेट्रोल और डीजल के लागातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं, डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है, इसके चलते ही तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि ये वृद्धि कुछ समय के लिए है और जल्द ही इसमें कटौती की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!