आरा, 8 जून (वीएनआई)| बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में गुरुवार को बसौरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष नागेश पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी नागेश उर्फ छोटकुन पांडेय गुरुवार की रात पीरो थाना के जैसीडीह गांव से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे कि तभी रास्ते में मनैनी गांव के पास अपराधियों ने उनकी कार रोककर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
डेढ़ साल पहले पैक्स अध्यक्ष नागेश के बड़े भाई राजेश पांडेय उर्फ बड़कून पांडेय की हत्या की गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग आक्रोशित हैं। पीरो के थाना प्रभारी जन्मेजय राय ने बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से दो गुटों में लड़ाई चल रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!