श्रीनगर, 20 अप्रैल, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वत्रगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के पेट्रोलिंग टीम पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है।
एक जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा एक ग्रेनेड सेना के कैंप की ओर दागा गय। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। इसके अलावा यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इसके बाद पुलवामा में दक्षिणी त्राल टाउनशिप के मिदुरा हेमलेट में अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
No comments found. Be a first comment here!