इस्लामाबाद, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) पाकिस्तान ने एकबार फिर आतंकियों को लेकर हमदर्दी दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी और 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद संगठन को प्रतिबंधित सूचि से हटा दिया है।
पाकिस्तान ने हाफिज के संगठन जमात उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटा दिया है। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति ने अध्यादेश जारी कर हाफिज के खिलाफ यह ऐक्शन लिया था, लेकिन अब पाकिस्तान की नई हुकूमत उसे आगे बढ़ाना नहीं चाहती है। वहीं आतंकवाद पर नरमी की वजह से न केवल पाकिस्तान की साख को बट्टा लगा है बल्कि अमेरिका से मिलने वाली मदद पर भी कैंची चल गई है। इमरान सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!