कोलकाता, 22 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि साध्वी को झूठे केस में फंसाया गया।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रेस वार्ता में अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा से जुड़े सवाल पर कहा, 'जहां तक साध्वी प्रज्ञा का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाना गया था, दुनिया में देश की संस्कृति को बदनाम किया गया, कोर्ट में केस चला तो इसे फर्जी पाया गया। अमित शाह ने यह भी सवाल उठाया कि समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग अब कहां हैं? वहीं अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भी आरोप लगाया कि ममता सरकार चुनावों के दौरान मतदाताओं के भीतर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है और बीजेपी यहां बड़ी जीत दर्ज करेगी।
No comments found. Be a first comment here!