श्रीनगर, 7 अगस्त (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ की जगह से सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, सम्बोरा क्षेत्र के पैम्पोर शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर के अबू इस्माइल धड़े के उमर के रूप में हुई है। रविवार को पुलिस ने अबू इस्माल धड़े के 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल होने की पुष्टि की थी। इस हमले में आठ अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!