श्रीनगर, 12 अगस्त, (वीएनआई) सेना और आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर के बाटामालू इलाके में मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है।
इलाके में कुछ आतंकी के छिपे होने की जानकारी हैं, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। जिसके बाद सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ही तरफ से फायरिंग जारी है। इलाके में एनकाउंटर के चलते इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, जिससे कि किसी भी तरह की मदद इन आतंकियों को नहीं मिल सके।
एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि हमे इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन श्रीनगर के बाटामूला इलाके में शूरू किया गया है, इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शूरू कर दी, जिसमे एक जवान शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लग गई है। एनकाउंटर अभी चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!