नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) इजराइल ने दावा किया है कि उसने हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जिसमे वह मारा गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इजराइली मीडिया के अनुसार आईडीएफ ने बेरूत के दहिह उपनगर में हाशिम सफीद्दीन को टारगेट करके हमला किया गया था। वहीं इजराइल के ताजा हमलों में लेबनान में दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर कई बार धमाके किए गए हैं, जिसमें मरने वालों की संख्या पहले हमले से कहीं ज्यादा है। बताया जा रहा है बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कई बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई है। ये इलाका स्थानीय एयरपोर्ट के बाहर का है। संभवत ये इलाका हिज्बुल्लाह का मजबूद गढ़ रहा है। इन धमाकों से पहले इजराइली सेना ने इलाके की दो इमारतों से लोगों को बाहर निकल जाने को कहा था।
गौरतलब है हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि हाशिम सफीद्दीन उसका उत्तराधिकारी हो सकता है। वहीं 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवादी के रूप में नामित हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों में एक अहम भूमिका निभाता था।
No comments found. Be a first comment here!