नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के चौथे दिन बारिश से बाधित मैच में इंडिया ब्लू ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 139/3 रन बना लिए थे, इंडिया ब्लू ने 476 रन की बढ़त बना ली है।
2. भारत दौरे पर आए न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टेस्ट कप्तान की तारीफ करते हुए कहा वह खिलाड़ी हैं जिन्हें आने वाली श्रृंखला में उनकी टीम गंभीरता से लेगी। साथ ही उन्होंने विराट को एक महान खिलाड़ी बताया।
3. डेविस कप मुक़ाबलों के लेकर स्पेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि भारत को हल्के में नहीं ले रहा है स्पेन, साथ ही उन्होंने कहा किसी के भी खिलाफ उनके घरेलू समर्थकों के सामने खेलना काफी मुश्किल होता है। हालात काफी मुश्किल होते हैं।
4. भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा भारत अपने घर में स्पेन कि दिग्गज टीम को कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।
5. रियो पैरालम्पिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय एथलीट देवेंद्र झाजरिया ने विश्व रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।