जम्मू, 13 जून (वीएनआई)| पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सीमा सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। शहीद हुए जवानों में सहायक कमांडेंट भी शामिल है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आज रामगढ़ सेक्टर के बाबा चमलियाल जांचचौकी को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी और गोलीबारी में सहायक कमांडेंट जतिंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास और कांस्टेबल हंसराज शहीद हो गए। घायलों को जम्मू के सतवाड़ी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल के वार्षिक उर्स से पहले पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। यह वार्षिक उर्स 28 जून को है।
No comments found. Be a first comment here!