हरारे, 05 जुलाई, (वीएनआई), ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ सोलोमन मूर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में तूफानी पारी खेलते हुए जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचा।
गौरतलब है जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैचों की ट्राईसीरीज़ खेली जा रही है, और इस सीरीज में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच इस सीरीज के चौथे मुकाबले में सोलोमन मूर ने ज़िम्बाब्वे की ओर से टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। मूर ने सिर्फ 63 गेंदों में 94 रन की आतिशी पारी खेली। हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड हैमिल्टन मास्कात्ज़ा के नाम था। उन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खुलना में खेलते हुए नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। सोलोमन मूर ने इस मुक़ाबले में सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी कमाल किया और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर जमां को 47 रन पर कैच आउट करवाया। हालाँकि यह मुकाबला पाकिस्तान भले ही जीत गया हो लेकिन मूर को उनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
No comments found. Be a first comment here!