नई दिल्ली, 21 नवंबर (वीएनआई)| भारत के सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग अपने चार दिवसीय चीन दौरे पर हैं। सेना प्रमुख का चीन दौरा 21-24 नवंबर के बीच है।
सेना ने ट्वीट कर कहा, जनरल दलबीर सिंह चीन के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह चीन में महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।
इस दौरान वह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल नेतृत्व करेंगे। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के क्षेत्र में पीएलए के साथ मौजूदा आपसी सहयोग तथा विश्वास निर्माण को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस यात्रा का उद्देश्य चीन के साथ आतंकवाद, मानवीय सहायता और शांति रखने में प्रशिक्षण जैसे आपसी साझा हित के विषयों पर चीन के साथ वार्तालाप को आगे बढ़ाना है।