नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) चक्रवाती तूफान 'फानी' के भीषण तू्फान में तब्दील होने की संभावना के बीच ओडिशा सरकार ने संभावित खतरे को लेकर अपने दक्षिणी और तटीय जिलों को सतर्क कर दिया है, वहीं 'यलो अलर्ट' भी जारी किया गया है,
मौसम विभाग के अनुसार इसके असर की वजह से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गुरुवार तक भारी वर्षा होगी। वहीं इसका असर पास के राज्यों पर भी देखा जा रहा है, कर्नाटक में भी मंगलवार शाम से बारिश हो रही है। आईएमडी ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के गहरे समुद्री क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है तो वहीं चक्रवात से तटीय इलाकों में भारी बर्बादी हो सकती है। तूफान की वजह से घरों के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं के भी नुकसान होने की आशंका है।
No comments found. Be a first comment here!