नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) केंद्र की पिछली मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस नृपेंद्र मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है, वहीं अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा पर अपने पद पर बने रहेंगे। इसी के साथ dono को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी रहे नृपेंद्र मिश्रा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव और पी. के. मिश्रा को अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया। दोनों अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। नृपेंद्र मिश्रा 28 मई 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए थे। वे ट्राई के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस पद से वे 2009 में रिटायर हुए थे। वहीं कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 मई से दोनों की नियुक्तियों को मंजूरी दी है। दोनों अधिकारियों का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ पूरा होगा। दोनों वरिष्ठ नौकरशाह एनडीए की पिछली सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!